500+ कठिन शब्द | Kathin Shabd in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kathin Shabd – हिंदी हमारी मातृभाषा है जिसमे विभिन्न प्रकार के शब्दों का समावेश होता है। समय के साथ-साथ इसमें नए-नए शब्द जुड़ते जाते हैं। और कुछ शब्द ऐसे भी होते हैं जिनका प्रचलन कम होता जाता है या फिर उन शब्दों के स्थान पर नए शब्द इस्तेमाल होने लगते हैं।

जब कोई छात्र हिंदी व्याकरण को पढ़ना या समझना शुरू करता है तो वह विभिन्न प्रकार के शब्दों से अवगत करता है। इसमें में कुछ शब्द ऐसे भी होते हैं जिनके अर्थ को समझ पाना बहुत कठिन होता है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको कठिन शब्दों के बारे में विस्तार से बताएँगे। साथ ही उदाहरण देकर भी समझाने का प्रयास करेंगे , जिससे आपको समझने में आसानी होगी।

Kathin Shabd
कठिन शब्द

कठिन शब्द किसे कहते हैं – Kathin Shabd Kise Kahte Hai

हिंदी भाषा में बहुत सारे ऐसे शब्द होते हैं जिनका उच्चारण करना कठिन होता है, ऐसे शब्दों को कठिन शब्द कहा जाता है। जैसे कि अखण्डता, अर्थवान, फीसदी, समीक्षा, प्रायोजक, निस्तारण आदि।

आपके साथ भी ऐसे हुआ होगा कि जब आप अखबार पढ़ते हैं या टीवी पर समाचार देखते हैं, तो कुछ ऐसे शब्दों से आपका सामना हो जाता है। जिसका उच्चारण करने और समझने में कठिनाई होती है।

अ से शुरू होने वाले कठिन शब्द

अंतरिक्षपृथ्वी और नक्षत्रों के बीच का स्थान
अंतरितअंदर छिपा हुआ
अंतरिम दो समय के बीच का
अंताक्षरी गाना गाए जाने वाला खेल
अत्यंत बहुत अधिक
अंदरूनी अंदर, भीतरी
अंदेशा शक, संदेह
अंबिका देवी का नाम
अकल्पित कल्पना से परे
अकरणीय जो करने योग्य ना हो

आ से शुरू होने वाले कठिन शब्द

आतुरता घबराहट, उतावलापन
आत्मत्यागी खुद के जीवन को त्यागने वाला
आत्मानुभव अनुभूति
आधिपत्य किसी वस्तु या स्थान पर अधिकार
आपेक्षिक अन्य से अपेक्षा रखना
आमोदित जिसका मन आमोदन किया गया हो
आयुक्तकिसी काम को करने के लिए जिसे नियुक्त किया गया हो
आरक्षी सुरक्षित किया गया स्थान
आर्थिक धन संबंधित
आलाप बोलना, संगीत में स्वरों का अभ्यास

इ से शुरू होने वाले कठिन शब्द

इश्तहार सार्वजनिक सूचना
इम्तिहान परीक्षा,जाँच
इष्टतम सबसे वांछनीय संभव के तहत एक प्रतिबंध व्यक्त या निहित
इस्तीफा त्यागपत्र
इस्पात एक प्रकार का लोहा
इस्तरी कपड़ों की तह जमाने या सिलवटें दूर करने का काम।
इल्जाम आरोप
इंद्रियजित जिसने इंद्रियों को जीत लिया हो
इकलौता अकेली संतान
इकाई गिनती में एक होने की अवस्था, अंश, समूह का टुकड़ा

ई से शुरू होने वाले कठिन शब्द

ईर्ष्या जलन
ईदृश इस प्रकार
ईश्वरीय दैवीय
ईश्वर निष्ठ भगवान पक्षपाती
ईंधन साधन
ईमान ईश्वर में विश्वास
ईसाई एक प्रकार की जाति
ईरानी ईरान देश में रहने वाले
ईमानदार नियत से नेक
ईश्वराधीन ईश्वर की इच्छानुसार होने वाला

उ से शुरू होने वाले कठिन शब्द

उड्डयन आकाश में उड़ने का भाव
उज्जवल जो जल कर प्रकाश दे रहा हो
उत्तल जिसके परत का बीच का भाग उठा हुआ हो
उत्तम सर्वश्रेष्ठ
उत्केंद्र केन्द्र से हटा हुआ, अनियमित
उत्तेजित उत्तेजना से भरा हुआ, भड़का हुआ
उत्सुक बेचैन
उद्भव उत्पत्ति
उद्यान बगीचा
उपघात बुरा आघात

ऊ से शुरू होने वाले कठिन शब्द

ऊर्ध्वाधर ऊंचाई में सीधा, खड़ा
उर्मिला विनम्र
ऊष्म भाप
ऊष्मा गर्मी
ऊर्जित ऊर्जा प्रदान करने के लिए
ऊतक वनस्पतियों और जंतुओं के शरीर में एक प्रकार की संरचना
ऊबड़-खाबड़ ऊंचा नीचा

ऋ से शुरू होने वाले कठिन शब्द

ऋणी जिसके ऊपर कर्ज हो
ऋणउधार
ऋतुमौसम
ऋजुता छल कपट से दूर रहने का भाव
ऋतुराज मौसम का राजा

ए से शुरू होने वाले कठिन शब्द

एकांत अकेला, निर्जन स्थान
एकाधिकार किसी चीज पर एक व्यक्ति का पूरा अधिकार
एकीकृत दो या दो से अधिक वस्तुओं को एक करना, एकत्रित करना
एतबार विश्वास
एकाग्र किसी एक ही विषय या वस्तु पर मन लगाकर काम करना 
एकार्थक जिनका अर्थ एक जैसा हो
एकांतवासी एकांत में वास या रहने वाला
एकलिंगी जिनमें एक ही लिंग हो
एकाक्षर जिसमें एक ही अक्षर हो
एकांकी एक अंक वाला

ऐ से शुरू होने वाले कठिन शब्द

ऐतिहासिक इतिहास संबंधी
ऐलान उद्घोषणा
ऐंठना मुड़ना या संकुचित होना
ऐकमत्य विचार एवं भाव की एकता, सहमति
ऐच्छिक जिसे अपनी इच्छा से करना हो

ओ से शुरू होने वाले कठिन शब्द

ओढ़नी आंचल, दुपट्टा
ओहदा पद
ओज उजाला, प्रकाश
ओसर अवसर, मौका, ऐसी मादा जो अभी तक गाभिन न हुई हो
ओसाना अनाज को हवा में उड़ाकर भूसे को अलग करना

औ से शुरू होने वाले कठिन शब्द

औपचारिक दिखावटी
औद्योगीकरण बड़े-बड़े उद्योगों के विकास
औचित्य समर्थन
औषधीय दवा संबंधी
औलाद संतान
औरत स्त्री
औसत संख्याओं का माध्य
औपस्थ्य सहवास, संभोग, रतिक्रिया
औषधालय मेडिकल, जहां औषधि या दवा रखी जाती है
औपनिवेशिक उपनिवेश में होने अथवा उससे संबंध रखने वाला

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने कठिन शब्दों (Kathin Shabd in Hindi)के बारे में विस्तार से बताया है साथ ही उदाहरण देकर भी समझाया है, ताकि आपको आसानी से समझ में आ जाए। हम आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट जरुर अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसके अलावा अगर आपके मन में कठिन शब्दों से जुड़े कोई सवाल या सुझाव हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें।

इन्हें भी पढ़ें

अ की मात्रा वाले शब्दए की मात्रा वाले शब्द
आ की मात्रा वाले शब्दऐ की मात्रा वाले शब्द
छोटी इ की मात्रा वाले शब्दओ की मात्रा वाले शब्द
बड़ी ई की मात्रा वाले शब्दऔ की मात्रा वाले शब्द
छोटे उ की मात्रा वाले शब्दअं की मात्रा वाले शब्द
बड़े ऊ की मात्रा वाले शब्दअः की मात्रा वाले शब्द
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment