क्रिकेट पर निबंध | Essay on Cricket in Hindi

क्रिकेट पर निबंध – क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है जिसके दीवाने बच्चे से लेकर बड़े-बुजुर्गे सभी लोग होते हैं। भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता जितनी है उतनी किसी भी खेल की नहीं है। इस खेल को देखने के लिए दर्शकों की जितनी भीड़ स्टेडियम में होती है उससे ज्यादा लोग अपने घरों में टीवी पर देखते हैं।

भारत का बच्चा-बच्चा क्रिकेट खेल से भलीभांति परिचित है। यहां के बच्चों में बचपन से ही क्रिकेट खेलने और देखने का जूनून सवार हो जाता है। इनमे से कुछ बच्चे इस शौख को आगे अपना कैरियर के रूप में चुन लेते हैं और इसमें सफलता भी हासिल करते हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाला क्रिकेट सबसे अधिक प्रसिद्ध है और इसमें खेलने वाला हर खिलाड़ी की एक अलग पहचान हो जाती है।

क्रिकेट एक आउटडोर खेल है और इसकी शुरुआत अंग्रेजो के द्वारा हुई है। क्रिकेट को खेलने के लिए आमतौर पर दो टीमों की आवश्यकता होती हैं, और हर टीम में 11-11 खिलाड़ी शामिल होते हैं। क्रिकेट में जीतने के लिए टीम को खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा रन बताते है और जिस टीम के रन सबसे ज्यादा होते हैं उसे विजेता घोषित किया जाता है।

क्रिकेट के बारे में जानकारी

क्रिकेट एक अंतराष्ट्रीय खेल हैं जिसमे बहुत सारे अन्तराष्ट्रीय टीम शामिल है, जैसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान। क्रिकेट दुनियाभर में इतना ज्यादा लोकप्रिय है कि लोग क्रिकेट को देखने के लिए अपना काम धंधा तक छोड़ देते है। टेलीविजन हो या खेल का मैदान सभी जहा दर्शक क्रिकेट का आनंद लेते है।

क्रिकेट खेलने के लिए 11-11 खिलाड़ियों की टीम बनाई जाती है। इसमें से दो टीमे एक साथ खेलती है। इसके लिए ओवर रखे जाते हैं और इन ओवर में टीम को अच्छे रन बनाती हैं। अगर टीम ओवर ख़त्म होने से पहले ही आउट हो जाती है तो बचे हुए ओवर का कोई मतलब नहीं रहता है।

क्रिकेट मैच अलग अलग प्रकार के होते है जैसे टेस्ट मैच, वनडे मैच और T20 मैच। टेस्ट मैचेज सबसे लंबे होते हैं जो कई दिनों खेले जाते हैं, वनडे मैच 50 ओवर का होता हैं और यह एक में समाप्त हो जाता हैं। 20-20 मैच 20 ओवर का होता हैं और यह भी एक दिन में समाप्त हो जाता हैं।

क्रिकेट का मैदान बहुत बड़ा होता है और इस मैदान के अंदर एक पिच बनाई जाती है। जहाँ पर बैट्समैन और बॉलर खेलते हैं। और अन्य खिलाड़ी पिच के चरों ओर रहते हैं। जो टीम बल्लेबाजी करती है उसके 2 खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हैं बांकी बचे 9 खिलाड़ी मैदान के बाहर बैठे रहते हैं। जब उनका खिलाड़ी आउट होता है तो बारी-बारी से आकर मैदान में बल्लेबाजी करते हैं।

जो टीम टीम फील्डिंग करती है उसके सभी खिलाड़ी मैदान में होते हैं उनमे से फील्डर और गेंदबाज अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। टीम में मुख्य रूप से दो प्रकार के गेंदबाज होते हैं एक फास्ट गेंदबाज और दूसरा स्पिन गेंदबाज। अच्छा गेंदबाज़ अपने टीम को जिताने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

मैच का निर्णय लेने के लिए एंपायर तैनात किये जाते हैं। एंपायर खेल की गतिविधियों पर नजर बनाये रहते रखते हैं। क्रिकेट के मैदान पर दो एंपायर खड़े रहते हैं एक एंपायर गेंदबाज की ओर खड़ा रहता है और दूसरा एंपायर बल्लेबाज की ओर खड़ा रहता है। इसके अलवा एक तीसरा एंपायर कैमरा होता हैं जो मैदान में होने वाली सभी गतिविधियों को कैद करके रखता है। मैच के दौरान किसी प्रकार का कन्फ्यूजन होने पर तीसरे एंपायर की मदद ली जाती है।

क्रिकेट में आउट होने के तरीके

क्रिकेट में एक टीम बैटिंग करती है तो दूसरी टीम बल्लेबाजी करती है। लेकिन यह खेल तब तक चलता रहता है जब का पूरा ओवर खत्म ना हो जाए या फिर उनकी टीम के 10 खिलाड़ी आउट न हो। क्रिकेट में आउट होने के निम्न तरीके होते हैं –

  • बोल्ड आउट – क्रिकेट में जब एक गेंदबाज बल्लेबाज की ओर गेंद फेकता है और वह गेंद बल्लेबाज के बल्ले से छूटकर सीधे विकेट में लगे तो उसे बोल्ड आउट कहा जाता हैं।
  • कैच आउट – जब बल्लेबाज गेंद को मारता है और विरोधी टीम के खिलाड़ी उस गेंद को जमीन में गिरने से पहले लेते है तो वह बल्लेबाज आउट हो जाता हैं और उसे कैच आउट कहते हैं।
  • एल वी डव्लू – जब गेंदबाज गेंद फेकता है और वह गेंद बल्लेबाज के विकेट के सामने से किसी भी शरीर के अंग से टकराती है, तो उसे एल वी डव्लू आउट कहा जाता हैं।
  • रन आउट – जब बल्लेबाज गेंद को मारकर रन पूरा करने के लिए दौड़ लगता है और उसका दौड़ पूरा होने से पहले ही विरोधी खिलाड़ी गेंद को पकड़कर विकेट में मार देता है तो वह रन आउट हो जाता है।
  • हिट विकेट – जब बल्लेबाज बैटिंग करता है और अगर खेलते समय गलती से भी उसके पीछे लगी विकेट में उसका बैट लग जाता हैं, तो उसे हिट विकेट कहते हैं।
  • स्टंप आउट – जब बल्लेबाज गेंद को मारने के लिए तय सीमा से आंगे बढ़ जाता है और वह गेंद को नही मार पाता है। जिससे गेंद विकेट के पीछे खड़े खिलाड़ी के हाँथ में चला जाता हैं और वह गेंद को विकेट पर मार देता हैं जिससे बल्लेबाज स्टंप आउट हो जाता है।

क्रिकेट पर 10 लाइन

  1. क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है।
  2. भारत में क्रिकेट की शुरुआत अंग्रेजो के द्वारा हुई।
  3. क्रिकेट दो टीमों के बीच खेला जाता है और हर टीम में 11-11 खिलाड़ी होते हैं।
  4. क्रिकेट शुरू करने से पहले दोनों टीमों के बीच में टॉस किया जाता है। टॉस जीतने वाली टीम निर्णय लेती है कि उसे सबसे पहले बैटिंग करना है या फील्डिंग।
  5. क्रिकेट एक आउटडोर खेल है इसे बैट और बॉल की मदद से खेला जाता है।
  6. क्रिकेट को समतल और साफ मैदान में खेला जाता था।
  7. मैदान में 22 गज की पिच होती है जहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज खड़े रहते है।
  8. खेल का निर्णय लेने के लिए एंपायर तैनात किये जाते हैं।
  9. क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है।
  10. विश्व क्रिकेट का संचालन आईसीसी प्राधिकरण द्वारा किया जाता है।

इन्हें भी पढ़े –

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment